top header advertisement
Home - उज्जैन << आनंद उत्सव में अच्छी वर्षा के लिए किया भातपूजन

आनंद उत्सव में अच्छी वर्षा के लिए किया भातपूजन



पुरषोत्तम नारायण मंदिर पर हुई महाआरती, पूर्व अध्यक्षों तथा ट्रस्टियों का किया सम्मान
उज्जैन। अग्रवाल सोशल ग्रुप द्वारा रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आनंद उत्सव का कार्यक्रम अग्रवाल समाज की गयाकोठा स्थित पुरषोत्तम नारायण मंदिर पर रखा गया। जिसमे मंगलनाथ मंदिर पर अच्छी वर्षा हेतु भात पूजा अग्रवाल सोशल ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने पत्नी वंदना अग्रवाल के साथ की।
पुरषोतम नारायण मंदिर पर महाआरती, अग्रवाल सोशल ग्रुप के पूर्व अध्यक्षो का सम्मान व समाज के समस्त ट्रस्टियों का सम्मान भी किया। इस कार्यक्रम में उज्जैन का सम्पूर्ण अग्रवाल समाज लगभग 1500 समाजजन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में संतोष अग्रवाल, विजय मित्तल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भगवानदास ऐरन, संजय अग्रवाल सीए, ओमप्रकाश अग्रवाल कर सलाहकार, सचिव राजेश भगत, जगदीश अग्रवाल प्राधिकरण अध्यक्ष, प्रकाश हरभजनका, प्रदीप मित्तल, अशोक गर्ग, सुरेश गोयल, प्रेमलता गोयल, कमल गर्ग, रामबाबू गोयक, महेंद्र अग्रवाल, राकेश बिंदल, राजेश अग्रवाल सीए उपस्थित रहे।

Leave a reply