top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडी में शुरू हुई समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीदी

मंडी में शुरू हुई समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीदी


रविवार को मुख्यमंत्री ने की थी 8 रूपये किलो में प्याज खरीदने की घोषणा

उज्जैन। रविवार को उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा 8 रूपये प्रति किलो में प्याज खरीदी की घोषणा के बाद कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदी प्रारंभ हुई। पहले दिन सोमवार को दो किसानों की दो ट्राली प्याज खरीदी। 

मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार मार्केटिंग सोसायटी के माध्यम से प्याज खरीदी प्रारंभ हुई है। जिले के सभी तहसीलों में खरीदी केन्द्रों पर भी खरीदा जा सकेगा। पहले दि नही 52 किलो प्याज खरीदकर समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदना प्रारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता डाॅ. मनोज जायसवाल, मार्केटिंग अध्यक्ष आनंदीलाल जैन, सचिव ओ.पी. शर्मा, गजराजसिंह पंवार, उपाध्यक्ष शेरू पटेल, किसान नेता कमलसिंह आंजना, भारतसिंह बैस, पंकज मोदी, रघुनंदन पाटीदार, शोभाराम मालवीय, मुकेश हरभजनका, कन्हैयालाल मीणा, भंवरसिंह राठौर आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply