top header advertisement
Home - उज्जैन << खाटू श्याम के हुए विशेष दर्शन, हुई भजन संध्या

खाटू श्याम के हुए विशेष दर्शन, हुई भजन संध्या



उज्जैन। श्री खाटू श्याम मंदिर में सोमवार को ग्यारस पर विशेष श्रृंगार
के दर्शन हुए तथा भजन संध्या का आयोजन हुआ।
खाटू श्याम भक्त मंडल की सरोज अग्रवाल ने बताया कि प्रतिमाह ग्यारस एवं
बारस पर दो दिनी उत्सव होता है। सोमवार को भजन संध्या के साथ विशेष
श्रृंगार के दर्शन हुए। भजन में ‘कीर्तन की है रात बाबा आज थारे आनो है’.
मैं तो खाटू जाउंगा, श्याम का रंग निराला, है बड़ा मतवारा, आदि भजनों पर
श्रोता झूमे, रात 10 बजे महाआरती हुई। आज 6 जून को सुबह 8 बजे विशेष
ज्योत के दर्शन होंगे।

Leave a reply