top header advertisement
Home - उज्जैन << तैराकी शिविर में शिविरार्थियों को दिया मार्गदर्शन

तैराकी शिविर में शिविरार्थियों को दिया मार्गदर्शन


उज्जैन @ कड़े परिश्रम से ही जीवन में सफलता नहीं पाई जा सकती, इसके लिए अनुशासन भी जरूरी है। अनुशासन ही जीवन की सफलता का मूलमंत्र है। यह बात मां शिप्रा तैराक दल के रामघाट पर चल रहे तैराकी शिविर में भारतीय जल सेना के अंतिम राव ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कही। संतोष सोलंकी, अध्यक्ष पं. हिमांशु व्यास, विनोद चौरसिया, जितेंद्र पांचाल मौजूद थे। 

Leave a reply