5 लोगों को डूबने से बचाने वाले आरक्षक का सम्मान
उज्जैन। 5 लोगों को क्षिप्रा नदी में डूबने बचाने वाले आरक्षक मुकेश मीणा का सम्मान अ.भा. तीर्थ पुरोहित महासभा द्वारा आयोजित समारोह में विधायक डाॅ. मोहन यादव द्वारा किया गया।
अशरफ पठान के अनुसार पुलिस थाना महाकाल के अंतर्गत तैनात आरक्षक मुकेश मीणा ने अलग-अलग दिनांकों में रामघाट पर इंदौर के अंकित पाटीदार, विशाल पाटीदार, ग्वालियर के धनुष पितता, भोपाल के अविनीश, बड़वा हके रामचंद्र नित्र को डूबने से बचाकर उन्हें नवजीवन प्रदान किया था। मीणा के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी अजीत तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।