top header advertisement
Home - उज्जैन << पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग


 

उज्जैन। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को सीए-सीपीटटी, बैंकिंग (आईबीपीएस), एमपीपीएससी एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई मैन्स आदि की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परम हरि कृपा सोश्यल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 8 माह तक निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही प्रशिक्षणार्थी को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।

संस्था प्रमुख अविनाश बटवाल एवं मनीष परमार ने बताया म.प्र. शासन द्वारा उज्जैन संभाग में म.प्र. शासन पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निःशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना वर्ष 2017-18 अंतर्गत प्रवेश के लिए पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के युवक-युवतियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने हेतु निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन अंतिम दिनांक 10 जून तक फ्रीगंज में बसावड़ा पेट्रोल पंप के समीप संस्था परमहरि कृपा वेलफेयर सोसायटी के कार्यालय एवं एके बिल्डिंग के पीछे ग्लोबस काॅमर्स एकेडमी पर जमा किये जा सकते हैं। 

Leave a reply