top header advertisement
Home - उज्जैन << पं.विष्णु वामन पित्रे स्मृति सम्मान समारोह 11 को

पं.विष्णु वामन पित्रे स्मृति सम्मान समारोह 11 को


डॉ.रागिनी मक्खर के कत्थक नृत्य के साथ होगी अन्य सांगीतिक प्रस्तुति

उज्जैन। वरिष्ठ संगीतज्ञ पं.विष्णु वामन पित्रे (बंडू भैया) षष्ठम स्मृति सम्मान समारोह एवं शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन 11 जून को श्री महाकाल प्रवचन हॉल में संपन्न होगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना डॉ.रागिनी मक्खर एवं उनकी शिष्याओं की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहेगी। वहीं अन्य सांगीतिक प्रस्तुतियां भी होगी।

कार्यक्रम आयोजक योगेश साद ने बताया कि वरिष्ठ संगीतज्ञ पं.विष्णु वामन पित्रे स्मृति सम्मान समारोह 11 जून को सायं 7.30 बजे श्री महाकाल प्रवचन हॉल में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज एवं महामंत्री उज्जैन अखाड़ा परिषद परमहंस डॉ.अवधेशपुरी महाराज रहेंगे।  विशेष अतिथि के रूप वरिष्ठ संगीतज्ञ विवेक बंसोड़ तथा विशेष अतिथि शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी विनायक शाहगाड़कर करेंगे। कार्यक्रम की संयोजक माया राजेश त्रिवेदी एवं सूत्रधार सुदर्शन आयाचित रहेंगे।

श्री साद ने बताया कि बंडू भैया स्मृति सम्मान-2017 से वरिष्ठ संगीतज्ञ हीरासिंह बोरलिया, वरिष्ठ गायक प्रभाकर देवले, वरिष्ठ संगीतकार मोहनलाल गंधर्व तथा वरिष्ठ तबलावादक उस्ताद मो.रफीक खां को सम्मानित किया जायेगा। 

सांगीतिक कार्यक्रम अंतर्गत प्रथम सभा शास्त्रीय गायन की रहेगी जिसमें डॉ.रोहित चांवरे गायन, पं.माधव तिवारी तबला वादन एवं परमानंद गंधर्व हारमोनियम पर अपनी प्रस्तुति देंगे। द्वितीय सभा में विपिन मरमट का बांसुरी वादन तथा रोहित मरमट का तबला वादन होगा। वहीं तृतीय सभा के अंतर्गत प्रख्यात कथक नृत्यांगना एवं इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 5 की विजेता डॉ.रागिनी मक्खर एवं उनकी शिष्याएं अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही हेमंत मक्खर पखावज, अजिंक्य जोशी तबला, देवेन्द्र देशपाण्डे हारमोनियम, वैशाली बकौरे गायन एवं नीतिन शिराले पढंत की प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील पं.राजेश त्रिवेदी, पं.श्रवण शर्मा, कृष्णमंगल कुलश्रेष्ठ, डॉ.प्रवीण उद्धव, अजयशंकर जोशी, योगेश देवले, अरूण वर्मा, राजेंद्र आर्य, डॉ.प्रकाश कड़ोतिया, अर्चना मिश्रा, भरतशंकर जोशी,  लक्ष्मीनारायण चौधरी, पवन सिंह, पंकज सोलंकी, जितेंद्र चांवरे, रितेश व्यास, सोनू जैन आदि ने की है।

Leave a reply