top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली आयोजित

विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली आयोजित


 

      उज्जैन । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज नगर निगम एवं म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक द्वारा म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट के पृथक्करण का डिमॉस्ट्रेशन शहर के विभिन्न वार्डों में किया गया। सूखा एवं गीला कचरा पृथक-पृथक डस्टबिन में इकट्ठा करने हेतु समझाईश दी गई।

      इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। मध्य प्रदेश में प्लास्टिक थैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध के सम्बन्ध में जनसामान्य को पोस्टर, पेम्पलेट के माध्यम से अवगत कराया गया। साथ ही प्लास्टिक कैरीबैग के विकल्प के रूप में थैलियों का वितरण भी किया गया। बोर्ड द्वारा ‘क्लीन उज्जैन-ग्रीन उज्जैन’ की सार्थकता सिद्ध करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री पीके त्रिवेदी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a reply