उज्जैन जिला स्तर पर तबादले के लिये आवेदन 12 जून तक किये जायेंगे
कलेक्टर ने तबादला नीति के क्रियान्वयन के निर्देश दिये
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा है कि राज्य शासन द्वारा तबादला नीति जारी कर दी गई है। उन्होंने उज्जैन जिले के लिये आवेदन की कटऑफ डेट 12 जून तय करते हुए निर्देश दिये हैं कि जिन विभागों में ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं, उन विभागों के कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन करें तथा जिन विभागों में ऑफलाइन आवेदन की अनुमति दी गई है, उन विभागों के कर्मचारी निर्धारित प्रारूप में 12 जून तक आवेदन अपने-अपने विभाग के जिला प्रमुख को प्रस्तुत करेंगे। जिला अधिकारी अपनी टीप लगाकर उक्त आवेदनों को कलेक्टर कार्यालय भेजेंगे। प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर जिलों के भीतर तबादले के आवेदनों का निराकरण प्रभारी मंत्री की अनुमति से किया जायेगा। कलेक्टर यह बात आज समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने बैठक में ग्राम उदय से भारत उदय मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना तथा जन्म-मृत्यु पंजीयन की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शैली कनास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में जिला योजना अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई जन्म एवं मृत्यु पंजीयन पर ग्रामीण क्षेत्रों में अतयधिक कम काम हो रहा है। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2015 से ऑनलाइन पंजीयन भी शुरू हो चुका है। जन्म एवं मृत्यु पंजीयन करवाना आवश्यक है तथा इससे भविष्य के लाभ जुड़े हुए हैं। इसी तरह विवाह पंजीयन की समीक्षा भी की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक केवल 617 विवाह का पंजीयन हुआ है। कलेक्टर ने इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतें एवं नगर निगम उज्जैन विशेष अभियान चलाकर विवाह का पंजीयन करें तथा विवाह पंजीयन का काम सरलीकृत किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को अपने अधीनस्थों पर भी नजर रखने को कहा है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि पंजीयन की व्यवस्था इतनी सरल होना चाहिये कि लोग स्वत: ही पंजीयन के लिये आयें। कलेक्टर ने जून माह में जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के लिये जनपद एवं निकायवार कैम्प लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रत्येक टीएल में अब जन्म एवं मृत्यु पंजीयन की समीक्षा की जायेगी।
वर्षाकाल में महामारी का प्रकोप न हो
कलेक्टर ने आगामी वर्षाकाल में किसी भी तरह की बीमारी, जिनमें मलेरिया, डायरिया, डेंगू जैसी बीमारियां शामिल हैं, का प्रकोप न होने देने के लिये अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को स्वच्छ पेयजल के लिये आवश्यक दवाईयां जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि गांवों में पर्याप्त दवाईयों का स्टॉक किया जाये तथा ऐसे स्थान, जहां पर पूर्व में किसी तरह की बीमारी फैली थी, उन गांवों का निरीक्षण कर बचाव की रणनीति तैयार की जाये। कलेक्टर ने जिला मलेरिया अधिकारी को दवाईयों के छिड़काव, रक्त पट्टिकाएं बनाने एवं उनकी जांच करने तथा मलेरिया होने पर समुचित उपचार देने के निर्देश दिये हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग कौशल्या योजना के लक्ष्य पूरे करे
बैठक में आईटीआई के प्राचार्य द्वारा मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में इन योजनाओं में पंजीयन के लिये 15 हजार से अधिक के लक्ष्य दिये गये हैं। ऐसे छात्र एवं छात्राएं, जो पांचवी पास हैं तथा स्कूल से ड्रॉपआउट हैं, वे अपना पंजीयन किसी भी ऑनलाइन कियोस्क से करवा सकते हैं तथा पोर्टल पर जाकर स्वयं ही अपना पंजीयन स्मार्टफोन के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिये निरन्तर आईटीआई में अमला लगाया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कौशल्या योजना के तहत ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया जाये जो विधवा हैं तथा किसी भी तरह के कौशल से जुड़कर रोजगार प्राप्त करना चाहती हैं। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को इस योजना में पांच हजार महिलाओं के पंजीयन का लक्ष्य दिया है। इसी तरह विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के प्राचार्यों को मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन योजना में पंजीयन कराने को कहा गया है।
181 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में कुल 9768 प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण स्वीकृत किये गये हैं और इन सभी मामलों में प्रथम किश्त जारी कर दी गई है। द्वितीय किश्त 5299 प्रधानमंत्री आवास को जारी हुई है तथा तृतीय किश्त 1309 प्रकरण में दी गई है। जिले में कुल 181 आवास पूर्ण हो चुके हैं और शेष का काम तेजी से जारी है। कलेक्टर ने बारिश पूर्व अधिक से अधिक लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिये हैं।
1720 व्यक्तियों के नाम बीपीएल सूची से हटे
बैठक में जानकारी दी गई कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान जिले में कुल 3759 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई है, जो गरीबी रेखा की सूची के लिये अपात्र हैं। इनमें से 1720 लोगों के नाम सूची से हटा दिये गये हैं। यही नहीं बीपीएल सूची के लिये पात्र पाये गये 1284 व्यक्तियों के नाम जोड़ने की कार्यवाही प्रचलन में है। जिले में 2142 अविवादित नामांतरण, 682 बंटवारे, 386 सीमांकन तथा 824 भूखण्ड धारक प्रमाण-पत्र इस अभियान के दौरान जारी किये गये हैं। अभियान के दौरान जिले में 464 कपिल धारा कूप, 290 सुदूर सम्पर्क सड़क, 512 मोक्षधाम स्वीकृत किये गये हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि नई आबादी घोषित करने के लिये ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे जायें।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान जिले में 24 नल जल योजनाएं, जो कि किन्हीं कारणों से बन्द पड़ी थीं, चालू की गई हैं। इसी तरह 768 हैण्ड पम्प की मरम्मत भी की गई है। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सुनील उदिया ने बताया कि जिले में 25 गांव ऐसे हैं, जो पेयजल की समस्या से ग्रस्त हैं। कलेक्टर ने इन गांवों में सांसद व विधायक निधि से स्वीकृत किये गये टैंकरों के माध्यम से पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रत्येक तहसील में एसडीएम ग्रामीण क्षेत्र में स्वीकृत किये गये टैंकरों की परेड करवायें तथा उन सभी का पेयजल संकट की स्थिति में उपयोग करें।