top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,उज्जैन में जॅाब फेयर का आयोजन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,उज्जैन में जॅाब फेयर का आयोजन


 

उज्जैन। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,उज्जैन में हयुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया की एनईटीटी संस्था के जॉबफेयर का आयोजन दिनांक 3 जून 2017 को किया गया। जॉबफेयर में उज्जैन जिले के 11 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने सहभागिता की। डाईट में अध्ययनरत तथा भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने जॉबफेयर का लाभ लिया। डाईट उज्जैन के 32 शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों का चयन शिक्षक के रूप में विद्यालयों द्वारा किया गया। मध्यप्रदेश के समस्त डाईट में से उज्जैन डाईट में प्रथम बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्य हेतु विद्यालयों तथा प्रशिणार्थियों ने एनईटीटी संस्था एवं डाईट संस्था का आभार व्यक्त किया। चयनित विद्यार्थियों को डेनमार्क से आई सुश्री एनिली तथा वरिप्ठ व्याख्याता श्रीमती नीना आर्य द्वारा शुभकामना दी गईं। डाईट प्राचार्य श्री हरिओम त्रिपाठी ने इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय व बधाई श्री अनिल योगी, डॉ. पल्लवी मैवाल, डॉ. मंजू गुप्ता, श्री अंकित एवं डाईट स्टाफ को दिया।

    यह जानकारी देते हुए डॉ. पल्लवी मैवाल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किये जायेंगे ताकि शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सके।
    

Leave a reply