top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्षिक प्रणाली पर होंगे प्रवेश, लिंक खुली, छात्र कर सकते है आवेदन

वार्षिक प्रणाली पर होंगे प्रवेश, लिंक खुली, छात्र कर सकते है आवेदन


Ujjain @ सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में विद्यार्थियों को एडमिशन देने के लिए उच्च शिक्षा विभाग की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राज्य शासन के निर्णय के बाद आखिरकार इस वर्ष से स्नातक स्तर पर परंपरागत पाठ्यक्रम बीए, बीएससी और बीकॉम में सेमेस्टर को खत्म करके वार्षिक प्रणाली के आधार पर ही विद्यार्थियों के नए एडमिशन होंगे। 

       प्रवेश प्रक्रिया को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की ऑनलाइन लिंक भी खुल गई, जिसके बाद विद्यार्थी अब रजिस्ट्रेशन कराके एडमिशन की प्रक्रिया में आगे आने लगे हैं। उच्च शिक्षा विभाग के जिला आईटी नोडल अधिकारी विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस वर्ष बीए, बीएससी और बीकॉम पाठ्यक्रमों में एडमिशन वार्षिक प्रणाली के आधार पर किए जाएंगे। केवल सत्र 2017-18 में बीए, बीएससी व बीकॉम के नए एडमिशन पर वार्षिक प्रणाली लागू होगी। शेष पाठ्यक्रमों पर यह नियम लागू नहीं होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य भी सोमवार से शुरू हो जाएगा। इधर विक्रम यूनिवर्सिटी की वाणिज्य अध्ययनशाला में भी स्नातक स्तर पर बीकॉम ऑनर्स पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है लेकिन इसमें नए एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों पर वार्षिक प्रणाली लागू नहीं होगी।  

Leave a reply