अमर भारती बने मंगलनाथ मंदिर के गादीपति
उज्जैन। 22 मई एकादशी को महंत रमेश भारती का देवलोक गमन हो गया था। महंत रमेश भारती मंगलनाथ मंदिर के गादीपति महंत थे। 4 जून को गायत्री जयंती एवं महागंगा दशमी पर परम्परा अनुसार महंत रमेश भारती के पुत्र महंत अमर भारती को पंच एवं अखाड़े द्वारा मंगलनाथ महंत की उपाधि एवं महंत चादर उड़ाई गई।