पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ महेश नवमी महोत्सव
उज्जैन। माहेश्वरी मेवाड़ा थोक पंचायत के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। जिसमें चार दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो को सम्मानित किया।
विजयी प्रतियोगियों को ओमप्रकाश मूंदड़ा जीरापुरवालों के मुख्य आतिथ्य में तथा अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, सचिव अरूण भूतड़ा, मुख्य संयोजक संजय सोड़ानी की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किया गया। मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार नंबरवाली चेयररेस में आरजू माहेश्वरी, बिना आंज के व्यंजन में दिव्या मनीष हेड़ा, कविता सुनाओ प्रतियोगिता में नीरव अमित हेड़ा, क्वीज टाईम में नितीशा नवनीत तोषनीवाल, चालीसा पाठ प्रतियोगिता में अंकिता राठौर, माचिस की तिली से आकृति बनाने में अवनी उमेश मालू, मांडना प्रतियोगिता में दिव्या मनीष हेड़ा, टाट से मटकी सजाओ प्रतियोगिता में मिली पंकज राठी, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्तुति ललित मूंदड़ा, गोटे से गहने बनाओ में अर्पिता दीपक सोमानी, डांस प्रतियोगिता में बच्चों के ग्रुप में अनुष्का विशाल काबरा तथा बड़े ग्रुप में अर्पित अमित हेड़ा प्रथम रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में रामरतन लड्ढा, पुष्कर बाहेती, सुरेश लड्ढा, सुरेश डागा, जयप्रकाश राठी, वीरेन्द्र गट्टानी, सुनील बांगड़, महेन्द्र परवाल, पुष्पा मंत्री, संगीता भूतड़ा आदि उपस्थित थे।