शैलेषानंद ने किया कर्तव्य क्रांति का आव्हान
उज्जैन। गंगा दशहरा उत्सव पर महामंडलेश्वर शैलेषानंद भी नीलगंगा सरोवर पर
आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने अपने गुरू पायलेट बाबा का
आशीर्वाद लेकर सभी संतों का कार्यक्रम दौरान अभिवादन किया। साथ ही
उन्होंने यहां से कर्तव्य क्रांति का आव्हान किया।