हमारी प्राथमिकता, मालवा में डग-डग रोटी, पग-पग नीर मिले
उज्जैन। नमामि देवी नर्मदा शिप्रा के शुभारंभ अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चैहान चैहान अंबोदिया मऊ खेड़ी गांव में पहुंचे और यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।
इस अवसर पर नंदकुमार चैहान ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार और हमारी पहली प्राथमिकता थी कि मालवा के लोगों को को डग डग रोटी और पग-पग नीर मिले उसी को लेकर हमने नदियों को प्रवाहमान बनाने के लिए काम किया और अब नदियों को प्रभाव मान और सहेजने का काम तेजी से किया जा रहा है। नमामि देवी के शुरू होने से उज्जैन के आसपास दक्षिण उत्तर और घटिया विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांव के किसानों को पानी मिलेगा और खेती होगी। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सतीश मालवीय, सरपंच गोरधनसिंह डोंडिया, अशोक जाट, किशनसिंह भटोली, श्याम बंसल आदि उपस्थित थे।