स्वामी गंगदेव महाराज के निर्वाण दिवस पर हुई महाआरती, भंडारे का आयोजन
उज्जैन। श्री स्वामी गंगदेव महाराज का निर्वाण दिवस रविवार को श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र मेें मनाया गया। सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति में महाआरती तथा भंडारे का आयोजन हुआ तथा संतों को दक्षिणा प्रदान की गई।
अन्नक्षेत्र प्रभारी अजीत मंगलम ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद महाराज द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र परिसर में रविवार सुबह 7 बजे पंजामृत अभिषेक के पश्चात सुंदरकांड का पाठ हुआ। 11 बजे पूजन अर्चन तथा महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर हरिसिंह यादव, रवि राय, श्याम जायसवाल, अरूण जोशी, नितिन शर्मा, रमेशचंद्र शर्मा, महेश तिलक, हितेश शुक्ल, कविता मंगलम आदि उपस्थित थे।