प्लास्टिक से मुक्ति तथा स्वच्छता का संदेश देती निकली सायकल रैली
उज्जैन। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के पूर्व यूथ होस्टल एसोसिएशन आफ इंडिया उज्जैन यूनिट के द्वारा रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का प्रमुख उद्देश्य जीवन को प्लास्टिक मुक्त रखने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखना था। संस्था अध्यक्ष सुनील मेहता के अनुसार सायकल रैली में प्रदूषण बोर्ड की सहभागिता भी रही। रैली में संस्था सदस्य दिलीप पंवार, अनूप श्रीवास्तव, अनिता गोड, नवीन माथुर, सुनील सोनी, नवीन जैन, दिलीप मेहता के साथ शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।