top header advertisement
Home - उज्जैन << समाज को शिक्षित करने, बाल विवाह रोकने, दहेज विरोधी बनाने का लिया संकल्प

समाज को शिक्षित करने, बाल विवाह रोकने, दहेज विरोधी बनाने का लिया संकल्प



शपथ विधि समारोह के साथ हुआ श्री चिडार समाज का पारिवारिक परिचय सम्मेलन
उज्जैन। शहर में हो समाज की धर्मशाला, हर घर का हर बच्चा हो शिक्षित, मृत्यु भोज पर रोक लगे, बाल विवाह बंद हो, दहेज का विरोध हो, नशे का नाश हो, खर्चीले विवाह पर रोक लगे जैसे संकल्पों के साथ श्री चिडार समाज के नवीन पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह तथा पारिवारिक परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। शहर में पहली बार हुए चिडार समाज के इस वृहद आयोजन में समाजजनों ने दिल खोलकर सहयोग दिया, और आयोजन को सफल बनाया। सम्मेलन में बेटी को प्रकृति की देवी बताते हुए इन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने हेतु हर तरह के प्रयास कराने पर जोर देने की बात कही।
संगठन सचिव धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार विक्रम कीर्ति मंदिर के आॅडिटोरियम हाॅल में श्री चिड़ार समाज विकास समिति द्वारा आयोजित पारिवारिक परिचय सम्मेलन का शुभारंभ उर्जा मंत्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता संरक्षक प्रभुसिंह चित्तौड़िया ने की तथा स्वागताध्यक्ष समाज के अध्यक्ष नरेश आठिया रहे। वरिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित समाज के हीरालाल हनुमन्तैया, लाल ब्रामनिया, माणकचंद बेलिया, रामेश्वर गोईया (खलिफा), प्रहलाद आठिया तथा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी वीरेन्द्र चढ़ार, सीएमओ नगर पालिका मक्सी राजेन्द्रसिंह वर्मा, वरिष्ठ अभियंता गेल हरिनारायण हनुमन्तैया, पलटूराम गेहलोत इंदौर, उपायुक्त सहकारिता राजगढ़ रवि गौर, पूर्व संभागीय अध्यक्ष अजाक्स दीपचंद जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष अजाक्स अनोखीलाल भारती का स्वागत साफा बांधकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी वीरेन्द्र चढ़ार ने चिडार समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश आठिया, सचिव किशोर शेरा, संरक्षक पुरषोत्तम मगरे, देवीसिंह गोईया, धर्मेन्द्र गोईया, भगवानदास ब्राह्मनिया, सुरेश कुमेरिया, रामकिशन भरतरिया, कमलेश धंधेरे, राजेश आठिया, मूलचंद सोनी, नरेन्द्र धंधेरे, संजय आठिया, संतोष ब्रामनिया, पवन बिसरोतिया, महेशचंद्र आठिया, शरद आठिया, संदीप हनुमन्तैया, जमनाबाई वर्मा, दीप्ति चैहान, नेहा ब्रामनिया, ज्योति गेहलोत, शिवानी चंदेल, प्रियंका शेहरा आदि को समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन अंकित गोईया ने किया। पारिवारिक परिचय सम्मेलन में बच्चों ने मंच से नृत्य की प्रस्तुति भी दी।
धर्मशाला के लिए की घोषणाएं
धर्मशाला निर्माण पारिवारिक सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य था। मंच से जैसे ही इसके लिए जमीन खरीदने और चिडार समाज की धर्मशाला का उज्जैन में निर्माण कराने की बात सामने आई समाजजनों ने नगद, चेक देकर अपना योगदान देना शुरू कर दिया। अध्यक्षता कर रहे प्रभुसिंह चित्तौडिया ने 21 हजार, संदीप हनुमंतैया ने 25 हजार, नरेश आठिया ने 21 हजार, राजेन्द्र वर्मा ने 11 हजार, वीरेन्द्रसिंह चढ़ार ने 11 हजार, पलटू राम गेहलोत ने 11 हजार देने की घोषणा की तथा रिटा. मुख्य लेखाधिकारी भारत संचार निगम हरिकिशन चंदन इंदौर ने तथा रवि गौर ने 11-11 हजार के चेक मंच पर ही प्रदान किये।
मंत्री ने कहा मैं मृत्युभोज बंद करवाने का समर्थक
उर्जा मंत्री पारस जैन ने मंच से चिडार समाज के संकल्पों की सराहना की तथा स्वयं को मृत्यु भोज बंद करवाने का समर्थक बताया। उन्होंने कहा कि जब मैं जैन समाज में अध्यक्ष था उस समय मैने यह पहल की थी, किस्मत से मेरे पिताजी का देहांत हो गया, तो मैने अपनी माताजी को मनाया और सिर्फ जो परिवार के लोग आए उन्हें पारिवारिक भोज जो बनता ही है वह बनवाया उसमें भी मीठा नहीं बनाया। मंत्री जैन ने मंच पर बैठे समाज के वरिष्ठों से आव्हान किया कि शुरूआत आपको करनी होगी तब कहीं जाकर नीचे के लोग मृत्युभोज बंद करेंगे।

Leave a reply