ग्राम मौलाना में मुख्यमंत्री का हुआ आत्मीय स्वागत
उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उज्जैन प्रवास के दौरान आज रविवार को जनपद पंचायत बड़नगर के गांव मौलाना में गांव वासियों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री जब मौलाना गांव पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने फूलों की मालाओं से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बड़ी आत्मीयता से वाहन से बाहर निकलकर गांव वालों का अभिनंदन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर गांव वालों की खुशियों का ठिकाना न था।
ग्राम मौलाना के निवासियों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान सड़क मार्ग से रतलाम जिले के लिये प्रस्थान कर गये।