top header advertisement
Home - उज्जैन << आचार्य श्री शिवमुनिजी के उज्जैन आगमन पर ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने आगवानी की

आचार्य श्री शिवमुनिजी के उज्जैन आगमन पर ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने आगवानी की


 

उज्जैन । श्रमण संघ के चतुर्थ पट्टधर आचार्य श्री शिवमुनिजी के उज्जैन में मंगल प्रवेश पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन तथा म.प्र. राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन ने महाराज श्री की आगवानी कर स्वागत-वंदन कर अर्शिवाद प्राप्त किया। मंत्री श्री जैन ने उज्जैन मंगल प्रवेश पर विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में स्वागत वंदन के अवसर पर कहा कि समाज में धर्म की गंगा बहती रहनी चाहिए। उन्होंने म.प्र.सरकार और समाजजन की ओर से आचार्य श्री शिवमुनिजी का शब्दों से स्वागत किया। राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन ने कहा कि उज्जैनवासियों को बडे़ से बडे़ संत महात्माओं के दर्शन होते है, यह उज्जैनवासियों का सौभाग्य है। 

मंगल प्रदेश के स्वागत वंदन के बाद आचार्य श्री शिवमुनिजी की शोभायात्रा वी.डी. क्लॉथ मार्केट से भव्य यात्रा तेलीवाडा, नईसडक, कंठाल, छोटा सराफा होते हुए महावीर भवन नमक मंडी तक निकली।  यात्रा में ऊर्जा मंत्री श्री जैन सहित बडी संख्या में समाजजन शामिल हुए। महावीर भवन नमक मंडी में आचार्य श्री के प्रवचन हुए। इस अवसर पर जैन समाज के श्री रामचन्द्र श्रीमाल, श्री ललित श्रीमाल, श्री रजत मेहता, श्री ओम जैन सहित समाज के प्रबुद्धजन आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply