राज्य मंत्री श्री सारंग ने किये भगवान महाकाल के दर्शन
उज्जैन । सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास (स्वतन्त्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विश्वास सारंग ने सायं 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पूजन पं.नवनीत शर्मा ने संपन्न कराया। राज्य मंत्री श्री सारंग का श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्वय श्री दिलीप गरूड एवं श्री एस.पी.दीक्षित ने दुपट्टा एवं प्रसाद भेंटकर सम्मान किया।