सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री आर्य ने भगवान महाकाल के दर्शन किये
उज्जैन । नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन, आनंद और विमानन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने 4 जून को प्रातः उज्जैन प्रवास के दौरान परिवार सहित श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। श्री आर्य ने भगवान महाकाल से देश प्रदेश की सुख समृद्धि एवं आमजन की मंगल कामना की। पूजा-अर्चना पं. प्रदीप पुजारी ने संपन्न करवाई। राज्य मंत्री श्री लालसिंह आर्य को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक श्री शेखर चौधरी ने दुपट्टा एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।