30 टीमों के बीच हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट
उज्जैन। ग्राम बालौदा कोरन में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन, उन्हेल, गौतमपुरा, बड़नगर, खरसौदकलां, नागदा, खाचरौद की 30 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया।
संयोजक हरिश राठौर के अनुसार 10 वर्षों से आयोजित हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ग्रामीणजनों द्वारा गांव में किया जाता है। गांव की पंचायत द्वारा ही खिलाड़ियों के भोजन और रूकने की व्यवस्था की गई। प्रथम पुरस्कार में 10 हजार रूपये और शील्ड, द्वितीय पुरस्कार में 5 हजार रूपये व शील्उ प्रदान की गई। इस मौके पर सेवाराम बोरिया, हरिश राठौर, रामगोपाल, ईश्वरलाल, गोकुलदास, जीवनदास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।