जमीन विवाद में बच्चे को खिलाया जहरीला पदार्थ
उज्जैन। जमीन विवाद में बदला लेने के लिए एक 13 वर्ष के बच्चे को जहरीला पदार्थ खिला दिया। बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने एसडीओपी को शिकायत की है।
बालोदा लख्खा निवासी मुकेश माली का पुश्तेनी जमीन का परिवार में विवाद चल रहा है। जमीन के विवाद के चलते 26 मई को मुकेश का पुत्र गोकुल उम्र 13 वर्ष खरसौदकलां गया था। जिन लोगों से विवाद चल रहा था उन्होंने मुकेश के पुत्र गोकुल को बहला फुसला कर घर ले गए और घर ले जाकर लड़के को जहरीली वस्तु जबरदस्ती खिला दी। जिससे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। बच्चे के माता पिता उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। भाटपचलाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन परिजनों का कहना है कि पुलिस हमारी मदद नहीं कर रही इसी को लेकर परिजनों ने एसडीओपी को शिकायत की है।