top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरिय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु उज्जैन से तैराक खिलाड़ी रवाना

राज्य स्तरिय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु उज्जैन से तैराक खिलाड़ी रवाना



उज्जैन। जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में इंद्रप्रकाश भार्गव तरणताल माधव क्लब में पिछले दिनों आयोजित हुई तैराकी प्रतियोगिता में विजयी हुए खिलाड़ी 4 से 7 जून तक भोपाल में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु रवाना हुए।
कुतुब फातेमी के अनुसार प्रतियोगिता में अन्वेश जोशी, कृतिका जोशी, अन्वीशा कसेरा, अल्लेन जार्ज, उत्तमेश जोशी, आयुषी पासवान, समृध्दि राठौर, मलय शाह, वेदांत शाह, खुशी डागा, दिव्यांशी नाइक, सौम्या झालानी, यश तिवारी, दक्ष जूनवाल, अक्षत विश्वकर्मा, इंद्रजीत नागर, दिव्य जैन, दिव्यांश धाकैता, गर्ग मंडलोई, आर्ची जैन, संजनासिंह ठाकुर, प्रियांशी राठौर, हर्ष तिवारी, केशव यादव, मनन शाह, राज मेहता, मोहित रायकवार, सलोनी ठाकुर, पूनम नागर, शिवानी शर्मा, सोमेश ठाकुर, अर्जुनसिंह सोलंकी विजयी हुए थे। सभी खिलाड़ी शनिवार को उज्जैन से रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व कोच राकेश तिवारी, विक्रमसिंह पटेल, कमल चैहान, अजय राजपूत, सौरभ गुप्ता, गोपाल गौतम, राजेन्द्रसिंह चैहान  ने खिलाड़ियों को विजयी होने हेतु शुभकामनाएं दी।

Leave a reply