top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंगर चरणजीत सिंह प्रस्तुति देंगे

सिंगर चरणजीत सिंह प्रस्तुति देंगे


 

      उज्जैन । शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के समापन अवसर पर 4 जून को मुम्बई के प्रसिद्ध सिंगर श्री चरणजीत सिंह अपनी प्रस्तुति रामघाट पर शाम 6 बजे देंगे। पंजाबी एवं हिन्दी गानों के सिंगर मूलत: बालाघाट मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं तथा इनके द्वारा अब तक 40 एलबम जारी किये गये हैं। इन्होंने एकता कपूर के सीरियल में भी टाईटल सांग्स गाये हैं। श्री चरणजीत सिंह ने बताया कि संभवत: सुश्री कविता पौड़वाल भी 4 जून को आयेंगी। श्री चरणजीत सिंह उज्जैन आ चुके हैं एवं क्षिप्रा होटल में ठहरे हैं।

Leave a reply