आज सायकल रैली निकाली जायेगी
उज्जैन । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 4 जून को यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया उज्जैन इकाई तथा क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में सायकल रैली का आयोजन किया जायेगा। रैली प्रात: 6.30 बजे विक्रम वाटिका से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस विक्रम वाटिका पर समापन किया जायेगा। रैली में मध्य प्रदेश शासन द्वारा जैव अनाश्य अपशिष्ट नियंत्रण अधिनियम-2004 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में प्लास्टिक थैलियों के उत्पादन, भण्डारण, परिवहन, विक्रय एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इस सम्बन्ध में जन-सामान्य को पोस्टर, पेम्पलेट के माध्यम से प्लास्टिक कैरी बैग के उत्पादन, भण्डारण, परिहवहन, विक्रय एवं उपयोग नहीं करने की जानकारी दी जायेगी। इस दौरान यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया उज्जैन इकाई के अध्यक्ष श्री सुनील मेहता, श्री नवीन माथुर, श्री दिलीप पंवार, श्री प्रणव गर्ग तथा इकाई के अनेक सदस्य तथा म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री पीके त्रिवेदी, मुख्य रसायनज्ञ डॉ.एसके श्रृंगी, डॉ.ललिता शर्मा वैज्ञानिक तथा बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।