top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक श्री सतीश मालवीय के नेतृत्व में शिप्रा सेवा संकल्प यात्रा का आरम्भ हुआ

विधायक श्री सतीश मालवीय के नेतृत्व में शिप्रा सेवा संकल्प यात्रा का आरम्भ हुआ


 

शिप्रा नदी संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित यात्रा के

शुभारम्भ अवसर पर मौजूद रहे श्री नन्दकुमार सिंह चौहान

      उज्जैन । विधानसभा घट्टिया क्षेत्र के सिलोदा रावल ग्राम से शनिवार को शिप्रा सेवा संकल्प यात्रा का शुभारम्भ किया गया। विधायक घट्टिया श्री सतीश मालवीय के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा के प्रारम्भ अवसर पर श्री नन्दकुमार सिंह चौहान ने यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। शिप्रा नदी संरक्षण, संवर्द्धन के उद्देश्य से आयोजित इस यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री वीडी शर्मा, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री श्याम बंसल, साध्वी सुश्री हेमलता दीदी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष श्री किशनसिंह भटोल, श्री सनवर पटेल, मंडी अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री जेपी झाला, श्री विशाल राजौरिया, एसडीएम श्री एसआर सोलंकी, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे तथा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

      इस अवसर पर श्री नन्दकुमार सिंह चौहान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मालवा की धरती अत्यन्त विशिष्ट है। ‘पग-पग रोगी, डग-डग नीर’ इस धरती की विशिष्टता है, परन्तु समय के साथ अब यह अत्यावश्यक हो गया है कि हम जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिये जन-आन्दोलन के रूप में आगे आयें। सूखते पानी के स्त्रोतों को बचाया जाये। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बीड़ा उठाया है। नर्मदा और शिप्रा के साथ ही प्रदेश की अन्य नदियों के संरक्षण-संवर्द्धन हेतु मुख्यमंत्री द्वारा बड़ा जन-अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में नदियों को बचाने, उनको सदानीरा रखने, किनारों पर सघन वृक्षारोपण व स्वच्छ जल के लिये व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। आमजन इस कार्य में अपनी महती भूमिका अदा करें। शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अग्रसर हों। उन्होंने मालवा क्षेत्र में नदियों के संरक्षण और संवर्द्धन का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से अब मालवा की धरती की प्यास बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मालवा अपनी पुरानी स्थिति को प्राप्त करेगा।

      श्री नन्दकुमार चौहान ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित किसान हितैषी एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रात-दिन किसानों के कल्याण के लिये चिन्तन करते हैं। किसानों के लिये शासन का खजाना सदैव खुला है। किसान को कोई भी समस्या हो, तो वे अपने विधायक, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि या कलेक्टर को नि:संकोच बतायें। उनकी प्रत्येक समस्या का हल सुनिश्चित रूप से किया जायेगा।

      श्री वीडी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नदियों के संरक्षण के लिये काम शुरू किया है, जो समय की जरूरत है। अब यह कार्य जन-आन्दोलन के रूप में विकसित हो चुका है। नर्मदा सेवा यात्रा या शिप्रा सेवा संकल्प जैसी यात्राएं जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिये उठाये गये कदम हैं। आमजन बराबर इसमें भागीदारी करें। उन्होंने नर्मदा सेवा यात्रा तथा आगामी वृक्षारोपण कार्य की जानकारी भी अपने उद्बोधन में दी। श्री श्याम बंसल ने अपने सम्बोधन में यात्रा को जीवनदायिनी नदियों को बचाने का कार्य निरूपित किया।

      विधायक श्री सतीश मालवीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिप्रा संकल्प सेवा यात्रा अपनी नदियों और जलस्त्रोतों को बचाने, उनके संरक्षण-संवर्द्धन के लिये शुरू की गई है। ग्रामीणजन बड़ी संख्या में इसमें भागीदार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के गांवों में खेतों को पानी पहुंचाने के लिये नर्मदा पाइप लाइन पहुंचाई जा रही है। साढ़े चार सौ करोड़ रूपये की लागत से स्थापित की जाने वाली पाइप लाइन द्वारा क्षेत्र के सिलोदा रावत, रातड़िया, इलियासखेड़ी, हमीरपुरा, मोहनपुरा, नईखेड़ी, बड़वई, महूखेड़ी, झिरन्या, तुमड़ावदा, झोंकरा, बांसखेड़ी आदि 22 गांवों में खेतों को पानी मिलेगा। नर्मदा का पानी सीधे पाइप लाइन के माध्यम से खेत तक पहुंचेगा। क्षेत्र का किसान इस पानी से अपने खेत को सिंचित कर खेती को लाभ का धंधा बनायेगा। छोटे किसान भी बाग-बगीचे में इसका उपयोग कर सकेंगे। गांवों में पशुओं को पीने के पानी की दिक्कत नहीं होगी। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की इस महती योजना पर काम शुरू हो चुका है। आगे चलकर इस योजना का और अधिक विस्तार किया जायेगा।

Leave a reply