मुख्यमंत्री आज उज्जैन आयेंगे
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 जून को उज्जैन भ्रमण पर आ रहे हैं। वे यहां शिप्रा परिक्रमा यात्रा में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 जून को अपराह्न 4 बजे थांदला जिला झाबुआसे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर अपराह्न 4.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर कार द्वारा शाम 7 बजे रतलाम के लिये रवाना होंगे।
शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का समापन आज रामघाट पर
शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का समापन आज 4 जून रविवार को शाम 6.30 बजे होगा। विधायक डॉ.मोहन यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे दिन शिप्रा तीर्थ परिक्रमा प्रात: 7.30 पर दत्त अखाड़ा से प्रस्थान कर रणजीत हनुमान, कालभैरव, भैरवगढ़, सिद्धनाथ, अंगारेश्वर, कमेड़, मंगलनाथ, सान्दीपनि आश्रम, राम मन्दिर होकर गढ़कालिका पहुंचेगी। यहां दोपहर में भोजन कर विश्राम करेगी। विश्राम उपरान्त अपराह्न 3 बजे भर्तहरि गुफा, ऋणमुक्तेश्वर, दुर्गादास राठौर की छत्री, चक्रतीर्थ, दानीगेट, ढाबा रोड, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल मन्दिर, बड़ा गणेश मन्दिर, सिद्ध शक्तिपीठ हरसिद्धि मन्दिर होते हुए रामघाट पहुंचेगी। शाम 6.30 बजे शिप्रा गंगा पूजन चुनरी अर्पण के साथ भजन सन्ध्या से कार्यक्रम का समापन होगा। विधायक डॉ.यादव द्वारा इस अवसर पर आमजन से अधिक से अधिक संख्या में रामघाट पहुंचकर शिप्रा परिक्रमा यात्रा का स्वागत करने की अपील की है।