top header advertisement
Home - उज्जैन << संभाग में दूध एवं सब्जी की आपूर्ति सुचारु रखें, प्रशासन एवं पुलिस देंगे पूरी सुरक्षा एवं सहयोग

संभाग में दूध एवं सब्जी की आपूर्ति सुचारु रखें, प्रशासन एवं पुलिस देंगे पूरी सुरक्षा एवं सहयोग


 

      उज्जैन । उज्जैन संभाग के उज्जैन सहित सभी जिलों में सब्जी एवं दूध की आपूर्ती सुचारु रखी जाए। विक्रता एवं व्यापारीगण निर्बाध रुप से दूध एवं सब्जी विक्रय करें। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा उन्हें पूरी सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा। संभागायुक्त श्री एम. बी. ओझा ने आज शनिवार को पुलिस कंट्रोल रुम में संभाग में दूध एवं सब्जी की आपूर्ति की समीक्षा की। बैठक में आई. जी. श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री एम. एस. वर्मा, ए. डी. एम., एडिशनल एस. पी. सहित कृषि, खाद्य, उद्यानिकी, दुग्ध संघ आदि के अधिकारी उपस्थित थे।

      संभागायुक्त ने जिलेवार दूध एवं सब्जी की उपलब्धता तथा आपूर्ति की विस्तार से समीक्षा की। दुग्ध आपूर्ति के संबंध में दुग्ध संघ उज्जैन (सांची) के अधिकारी ने बताया कि उज्जैन संभाग में 15 से 20 प्रतिशत दूध उनके माध्यम से सप्लाई होता है। उनका प्रतिदिन 01 लाख 70 हजार लीटर दूध का संग्रहण है, जिसमें से 85 हजार लीटर दूध भोपाल जाता है। शेष दूध की आपूर्ति उज्जैन एवं इन्दौर संभागों में होती है। वर्तमान में सभी स्थानों पर दूध की आपूर्ति की जा रही है। संभागायुक्त ने कहा कि कहीं भी इस कार्य में परेशानी आने पर तत्काल प्रशासन तथा पुलिस को सूचना दें, तुरन्त सहायता दी जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि दुग्ध निर्धारित दामों पर ही बिके।

      अमूल दुग्ध संघ के अधिकारी ने बताया कि उज्जैन संभाग में 01 लाख 17 हजार लीटर दूध का उनका संग्रहण है। इसमें से 17 हजार लीटर दूध उज्जैन संभाग से प्राप्त होता है तथा 01 लाख लीटर दूध वे गोधरा (गुजरात)  से मंगवाते हैं। उज्जैन में उनका 05 हजार लीटर दूध का वितरण है। उन्होंने बताया कि उज्जैन में उनकी दुग्ध आपूर्ति सुचारु है, परन्तु मंदसौर जिले में कल दूध नहीं पहुंचाया जा सका। इसी प्रकार इन्दौर भी उन्हें दूध पहुंचाने में परेशानी आई जिसके चलते अभी उनके पास उनके देवास रोड स्थित प्लांट में डेढ़ लाख लीटर दूध उपलब्ध है। इस पर आई. जी. श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि उन्हें पूरी पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी, वे दूध मंदसौर भेजें। इन्दौर के लिए इन्दौर जिला प्रशासन से सम्पर्क कर व्यवस्था करा दी जाएगी।

       बैठक में बताया गया कि उज्जैन संभाग में लगभग 25 प्रतिशत दूध की आपूर्ति सांची एवं अमूल से होती है तथा शेष आपूर्ति निजी दूध विक्रताओं द्वारा की जाती है। संभागायुक्त ने सभी को पुलिस सुरक्षा दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि दुग्ध संघ दूध संग्रहण के लिए तहसीलवार वाहनों के समूह बना ले, पुलिस द्वारा एक-एक समूह के लिए 05 से 06 पुलिस बल उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं आएगी।

      सब्जी की आपूर्ति की भी जिलेवार समीक्षा की गई। बताया गया कि उज्जैन की मुख्य मण्डी चिमनगंज में प्रतिदिन 70 से 80 क्विंटल की आवक है। शुक्रवार को लगभग 15 से 20 क्विंटल सब्जी आई। शनिवार को इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। संभागायुक्त ने कहा कि सभी सब्जी प्रदाताओं को आश्वस्त किया जाए कि वे निर्भय होकर मण्डी में सब्जियाँ भिजवाएं। उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। कृषि विभाग किसानों को समझाइश एवं सूचना दे। खाद्य नियंत्रक श्री वाईकर ने बताया कि इस संबंध में संभाग के 01 लाख किसानों को मोबाइल सन्देश भिजवाया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी परेशानी हो तो 100 नम्बर पर सूचना दें।

      बैठक में बताया गया कि जिले के गोदामों में 300 क्विंटल आलू तथा लगभग इतनी ही मात्रा में प्याज उपलब्ध है। मण्डियों में भी पर्याप्त मात्रा में आलू-प्याज की आवक है। संभागायुक्त ने खाद्य विभाग को निर्देश दिए कि वह पूरे संभाग में सब्जी की आपूर्ति की निरन्तर समीक्षा करें।

Leave a reply