अधिक दाम पर दूध बेचने पर साँची पार्लर सील किया, कड़ी कार्यवाही होगी
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर निर्धारित कीमत से अधिक दर पर दूध बेच रहे साँची पार्लर को सील कर दिया है ।साथ ही पार्लर संचालक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। आज दिन में शिकायत मिली की फ्रीगंज स्थित आदर्श साँची पारलर तम्बाखू बाजार द्वारा साँची दूध की थैली 16 के स्थान पर 20 रु में बेचीं जा रही है ।कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री शेखर चौधरी की टीम ने छापामार कारवाही की और शिकायत को सही पाया।टीम द्वारा पंचनामा बना कर पार्लर को सील करने की कार्यवाही की गई है ।जिला प्रशाशन ने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ताओं को कोई भी व्यक्ति अधिक दाम में दूध बेचता है तो इसकी तुरंत शिकायत खाद्य विभाग को की जाये।