top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में बढ़ रहे है आवारा मवेशी, लेकिन गोशाला नहीं है खाली

शहर में बढ़ रहे है आवारा मवेशी, लेकिन गोशाला नहीं है खाली


Ujjain @ नगर निगम को शहर से पकड़े गए मवेशी छोड़ने के लिए गोशालाएं नहीं मिल रही। निगम की खिड़क में 150 मवेशी बंद हैं। इन्हें छुड़ाने के लिए कोई मवेशी पालक नहीं आ रहा। निगम इन मवेशियों को गोशालाओं में छोड़ना चाहती है लेकिन गोशाला संचालकगण लेने को तैयार नहीं है। निगम एक दल पंधाना भी गया है। निगम अधिकारी गोशालाओं से संपर्क कर रहे हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। इधर निगम की कार्रवाई भी ठंडी पड़ गई है। इससे मवेशी पालकों ने मवेशियों की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी है। शहर में फिर से सड़कों व कॉलोनियों में मवेशी और सांड दिखाई देने लगे हैं। 

Leave a reply