top header advertisement
Home - उज्जैन << गौ हत्या करने वाले दरिंदों को मिले सजा

गौ हत्या करने वाले दरिंदों को मिले सजा


समस्त हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन-कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

उज्जैन। केरल में सार्वजनिक रूप से निर्मम गौ हत्या एवं गौ मांस भक्षण के अपराधियों को कठोर सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर समस्त हिंदू संगठन समन्वय समिति ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम क्षितिज शर्मा को सौंपा। 

म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चैहान के अनुसार परमहंस डाॅ. अवधेशपुरी महाराज के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा देशद्रोही हरकत करते हुए देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर आस्था का मजाक उड़ाते हुए वीभत्स एवं दुस्साहसपूर्ण आपराधिक कृत्य किया है। इन दरिंदों ने न केवल हिंदुओं की अस्मिता को आपराधिक तरीके से ललकारा है बल्कि भारतीय संविधान के सर्वधर्म समभाव की विशेषता के ढांचे को भी विकृत करने का प्रयास किया है। जिस देश में गाय को पूजा जाता है जहां के संविधान में सभी समाजों की आस्थाओं का सम्मान करने का वचन दिया है वहां दरिंदों ने वैदिक काल से लाखों साल पुरानी विरासत को राजनैति लाभ के लिए चोट पहुंचाने का कृत्य किया है। हिंदू शौर्य जागरण अभियान, अखिल भारतीय हिंदू महासभा, भारत रक्षा मंच, हिंदू जनजागृति समिति, अखंड हिंदू सेना, भाजपा गौसेवा प्रकोष्ठ, हम हिंदुस्तानी, समस्त स्वप्रेरित गौभक्त, देशभक्त, समस्त हिंदू, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संगठनों के मनीषसिंह चैहान, अंकित जोशी, निखिल शर्मा, राजवीरसिंह चैहान, पवन शुक्ला, ओमप्रकाश गुप्ता, विवेक गर्ग, विनायक लपालीकर, राकेश बनवट आदि ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि भारतीय संविधान के साथ खिलवाड़ करने, धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने तथा पशुक्रूरता अधिनियम के तहत राष्ट्रद्रोही तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए। 

सोनिया गांधी इस्तीफा दे

मनीषसिंह चैहान ने कहा कि केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाय काटकर निम्न स्तरीय मानसिकता का परिचय दिया है। जबकि एक ओर नेपाल में गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देकर भारत में भी यहीं मांग दोहराई जा रही है। कांग्रेसी बेलगाम हो गए हैं, वे स्वयं देशद्रोही हरकतें कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी अब कांग्रेसियों को संभाल नहीं पा रही इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये।

Leave a reply