top header advertisement
Home - उज्जैन << महिलाओं ने सजाई टाट की मटकी, बनाए मांडने

महिलाओं ने सजाई टाट की मटकी, बनाए मांडने



फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिया पर्यावरण बचाने और स्वच्छता का संदेश

उज्जैन। कोई रोबोट बना, कोई नागिन किसी ने पेड़ बनकर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया तो किसी ने न्यूज पेपर बनकर अखबारों की जीवन में आवश्यकता
बताई, किसी ने शहीद भगतसिंह का किरदार निभाकर देशभक्ति का अलख जगाया तो कोई नरेन्द्र मोदी बनकर आया, एक बच्ची सब्जीवाली बनकर आई जिसने मोदीजी के खेत की भिंडी बैची तो इन सबके बीच डेढ़ साल का मासूम बच्चा झाड़ू लेकर स्वच्छता का संदेश देने मंच पर आया।

नजारा था माहेश्वरी मेवाड़ा थोक पंचायत के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय महेश नवमी महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का। जिसमें बच्चे विभिन्न पोशाकों में नजर आए। महिलाओं ने टाट से मटकी सजाई तथा बच्चे तथा बड़ों ने राजस्थानी गीत पर नृत्य प्रस्तुतियां दी। मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार माहेश्वरी मेवाड़ा थोक पंचायत भवन गोलामंडी में चल रहे महेश नवमी महोत्सव में अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, सचिव अरूण भूतड़ा, मुख्य संयोजक संजय सोड़ानी की उपस्थिति में प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। दोपहर 12.30 से 1 बजे तक 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए राजकुमारी पलोड़ के संयोजन में माचिस की तिली से आकृति बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं हेमा समदानी, मनीषा राठी, रूचि गांधी के संयोजन में दोपहर 1 से 1.30 बजे तक मांडना प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक अर्चना भूतड़ा, श्यामा जाजू, रजनी लखोटिया के संयोजन में टाट से मटकी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक 15 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए सरोज एस. परवाल, ऋतु समदानी के संयोजन में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 4 से 5 बजे तक सविता सोड़ानी के संयोजन में गोटे के गहने बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगिता के साथ सभी हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा मंत्री, सचिव संगीता भूतड़ा, प्रगति महिला मंडल अध्यक्ष आरती राठी, सचिव सरिता बाहेती, सुरेश डागा, कैलाशनारायण राठी, वीरेन्द्र गट्टानी, रामरतन बढ़ा, महेनद्र परवाल, सुनील बांगड़, अशोक परवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a reply