top header advertisement
Home - धर्म << आज सामूहिक गायत्री महामंत्र जाप, कल होंगे दो हजार दीपयज्ञ

आज सामूहिक गायत्री महामंत्र जाप, कल होंगे दो हजार दीपयज्ञ



गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री जयंती, गंगा दशहरा, गुरूदेव के महाप्रयाण दिवस पर्व पर दो दिवसीय आयोजन
उज्जैन। गायत्री जयंती, गंगा दशहरा एवं गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस पर गायत्री परिवार द्वारा आज एवं कल दो दिवसीय आयोजन होंगे। गायत्री शक्तिपीठ पर आज सामूहिक गायत्री महामंत्री का जाप होगा तो कल आरती एवं ध्यान साधना होगी। साथ ही उज्जैन जिले में 2 हजार दीपयज्ञ होंगे।
प्रचार-प्रसार सेवक देवेन्द्रकुमार श्रीवास्तव के अनुसार 2 जून 1990 गायत्री जयंती के दिन ही गायत्री के वरदपुत्र पं. श्रीराम शर्मा आचार्य अपना स्थूल शरीर छोड़कर अपनी आराध्य माँ गायत्री के साथ एकाकार हो गए थे। इस अवसर पर आज शनिवार को शाम 4 से 5 बजे तक सामूहिक गायत्री महामंत्र का जप किया जाएगा। कल रविवार को प्रातः 5.30 बजे आरती एवं ध्यान साधना होगी। 8 से 12 बजे तक पंचकुण्डीय गायत्री यज्ञ, मंत्र दीक्षा एवं संस्कार होंगे। परिजन गुरूदेव के महाप्रयाण दिवस पर समयदान अंसदान का संकल्प करेंगे। शाम 7 से 9 बजे के बीच पूरे म. प्र. में एक लाख स्थानों पर दीपदान के लिए सामूहिक दीपयज्ञ आयोजित होंगे। इसके तहत उज्जैन जिले में दो हजार स्थानों पर दीपयज्ञ कराए जाएंगे। उपक्षोन समन्वयक महाकालेश्वर श्रीवास्तव ने अपील की है कि जल स्रोतों के संरक्षण-संबर्धन के लिए हो रहे इन दीपयज्ञों में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करें। यदि श्रद्धालु सामूहिक दीपयज्ञ में भागीदारी नहीं कर पा रहें हैं तो अपने घर में ही 5 दीपक प्रज्जवलित कर देव पूजन करके 12 या 24 बार गायत्री महामंत्र का सामूहिक उच्चारण करके, आरती करने के बाद एक दीपक अपने निकटतम जल स्रोत नदी, तालाब, कुआं, पानी की टंकी या मटके के पास रखें। प्रार्थना और संकल्प यही करनी चाहिए कि हम अपने जल स्रोत को गंगा माता मानते हुए इन्हैं पवित्र, स्वच्छ और निर्मल बनाए रखेंगे।

Leave a reply