श्री चिडार समाज का पारिवारिक परिचय सम्मेलन कल
उज्जैन। श्री चिडार समाज का पारिवारिक परिचय सम्मेलन कल 4 जून को प्रातः 9 बजे से कोठी रोड़ स्थित विक्रम कीर्ति मंदिर में आयोजित होगा। सम्मेलन में समस्त समाजजनों को एकजुट कर समाज की सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से नई दिशा प्रदान करने तथा समाज उत्थान के लिए नए आयाम स्थापित किये जाएंगे। समाजजनों के विचार एवं योगदान से एक कार्यक्रम बनाकर समाज विकास पर जोर दिया जाएगा।
संगठन सचिव धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार श्री चिड़ार समाज विकास समिति द्वारा आयोजित इस पारिवारिक परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि सांसद चिंतामणि मालवीय, उर्जा मंत्री पारस जैन, विधायक डाॅ. मोहन यादव होंगे। अध्यक्षता संरक्षक प्रभुसिंह चित्तौड़िया करेंगे तथा स्वागताध्यक्ष समाज के अध्यक्ष नरेश आठिया रहेंगे। वरिष्ठ अतिथि के रूप में समाज के हीरालाल हनुमन्तैया, लाल ब्रामनिया, माणकचंद बेलिया, रामेश्वर गोईया (खलिफा), प्रहलाद आठिया उपस्थित रहेंगे। समाज के गौरव जिला विधिक सहायता अधिकारी वीरेन्द्र चढ़ार, सीएमओ नगर पालिका मक्सी राजेन्द्रसिंह वर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट पुष्पेन्द्र आठिया, सबइंस्पेक्टर बलराम चडार, वरिष्ठ अभियंता गेल हरिनारायण हनुमन्तैया, रिटा. मुख्य लेखाधिकारी भारत संचार निगम हरिकिशन चंदन समाजजनों को मार्गदर्शन देंगे। साथ ही इंदौर चिडार समाज अध्यक्ष नितीन गेहलोत, उपायुक्त सहकारिता राजगढ़ रवि गौर, पूर्व संभागीय अध्यक्ष अजाक्स दीपचंद जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष अजाक्स अनोखीलाल भारती भी उपस्थित रहेंगे।
चिंतामण गणेश को दिया पहला आमंत्रण
कल होने वाले पारिवारिक परिचय सम्मेलन के आमंत्रण पत्र समाजजनों को वितरित करने से पूर्व सबसे पहले श्री चिंतामण गणपति को अर्पित किया गया। इस अवसर पर समाज सचिव किशोर शेरा, देवीसिंह गोईया, भगवानदास ब्राह्मनिया, रामेश्वर गोईया, सुरेश कुमेरिया, रामकिशन भरतरिया, पूर्व अध्यक्ष प्रेमनारायण आठिया, कमलेश धंधेरे, राजेश आठिया, नरेन्द्र धंधेरे, संजय आठिया, संतोष आदि उपस्थित थे।