top header advertisement
Home - उज्जैन << अपर आयुक्त डॉ.अशोक भार्गव रतलाम कलेक्टर का भी कार्य देखेंगे

अपर आयुक्त डॉ.अशोक भार्गव रतलाम कलेक्टर का भी कार्य देखेंगे


 

       उज्जैन । राज्य शासन ने 5 जून से 30 जून 2017 तक की अवधि के लिये रतलाम कलेक्टर का प्रभार अपर आयुक्त राजस्व उज्जैन संभाग डॉ.अशोक कुमार भार्गव को सौंपा है। राज्य शासन द्वारा मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुछ अधिकारियों के जाने के कारण उनका प्रभार दूसरे आईएएस अधिकारियों को सौंपा गया है।

       कलेक्टर रतलाम श्री बी.चन्द्रशेखर का प्रभार डॉ.अशोक भार्गव को, आयुक्त सहकारिता श्री कवीन्द्र कियावत का प्रभार श्री अजीत केसरी प्रमुख सचिव सहकारिता को तथा कलेक्टर नीमच श्री रजनीश श्रीवास्तव का प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीमच श्रीमती जमना भिड़े को सौंपा गया है।

Leave a reply