उज्जैन नगर में सब्जी एवं दूध की बिक्री जारी कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा ने शुक्रवार शाम को उज्जैन नगर के विभिन्न मार्गों एवं क्षेत्रों का भ्रमण कर सब्जी एवं दूध की बिक्री की व्यवस्था को देखा। वे इस दौरान दानीगेट, ढाबा रोड, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी, तोपखाना, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नईसड़क, बुधवारिया, निजातपुरा, कोयला फाटक, चामुण्डा चौराहा एवं फ्रीगंज गये। इस दौरान एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा आदि उनके साथ थे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान पाया कि उज्जैन नगर में विभिन्न स्थानों पर सब्जी एवं दूध की बिक्री जारी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा अपनी आवश्यकता के अनुसार दूध एवं सब्जी बाजार से प्राप्त करें।