top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त, विधायक, कलेक्टर ने लिया शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारियों का जायजा

संभागायुक्त, विधायक, कलेक्टर ने लिया शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारियों का जायजा


 

      उज्जैन । उज्जैन में गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले शिप्रा तीर्थ परिक्रमा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का आज शुक्रवार को रामघाट पहुंचकर संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, विधायक डॉ.मोहन यादव, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर वर्मा आदि ने जायजा लिया। इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह भी उपस्थित थे।

      संभागायुक्त श्री ओझा ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम की गरिमा एवं परम्परा के अनुरूप सारी व्यवस्थाएं उत्तम एवं उत्कृष्ट हों। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 4 जून को सायं लगभग 5 बजे आगमन प्रस्तावित है। पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा ने बताया कि इस समय तक शिप्रा तीर्थ परिक्रमा दानीगेट तक पहुंच जाएगी। यहां पर मुख्यमंत्री श्री चौहान परिक्रमा में शामिल हो सकते हैं। इसके पश्चात महाकाल मन्दिर के सामने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान परिक्रमा में शामिल हो सकते हैं।

      आईजी श्री राकेश गुप्ता ने निर्देश दिये कि परिक्रमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिये। आवश्यकता अनुसार मजबूत बैरिकेटिंग करवाई जाए। पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया जाए। कलेक्टर ने श्री संकेत भोंडवे ने निर्देश दिए कि सम्बन्धित स्थानों पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस तथा चिकित्सा की अच्छी व्यवस्था रहे। स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता भी बनी रहे।

      विधायक डॉ.मोहन यादव ने शिप्रा तट पर बनाए जाने वाले मंचों के स्थान तथा शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की पूरी जानकारी संभागायुक्त श्री ओझा एवं आईजी श्री राकेश गुप्ता को दी। उन्होंने बताया कि भजन सन्ध्या का मंच नदी के पार दत्त अखाड़े की तरफ बनाया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि शिप्रा के दोनों तटों पर कार्यक्रम के लिये बनाए जाने वाले मंच मजबूत हों तथा टेन्ट वॉटरप्रूफ हों। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने बताया कि वाहन हेतु पार्किंग की व्यवस्था हरसिद्धि की पाल पर तथा कार्तिक मेला ग्राउण्ड पर रहेगी। पत्रकारों की ओवी वेन खड़े रहने की व्यवस्था राणौजी की छत्री के पीछे रहेगी।

Leave a reply