सिर्फ कीड़े-मकोड़े खाकर जिंदा है ये लड़की, दुनियाभर में तलाशती है कीड़ो का भोजन !
हाल ही में एक ऐसी लड़की की खबर काफी वायरल हो रही है जो सिर्फ कीड़े मकोड़े खाकर ही जीवित है। वैसे आपने “Man Vs Wild” नामक टीवी शो को देखा ही होगा, इस शो को देखना शाकाहारी लोगों के लिए किसी सजा से कम नहीं है। इस शो में यह दिखाया जाता है कि बुरी से बुरी परिस्थितियों में कोई मानव अपने आपको किस प्रकार से जीवित रख सकता है। खैर, यह तो बात हुई टीवी शो की, लेकिन आज हम जिस लड़की के बारे में आपको बता रहें हैं वह लड़की एकदम सामान्य जीवन जीती है, उसके जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है, पर फिर भी वह पिछले 2 वर्षों से सिर्फ कीड़े मकोड़े खाकर ही जीवित है, आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं इस लड़की के बारे में।
इस लड़की का नाम “क्रिमीना” है और यह पिछले 2 वर्षों से कीड़े मकोड़े खाकर ही जीवित है। क्रिमीना नामक यह लड़की पिछले 2 वर्षों से दुनिया के अनेक देशों में कीड़ों वाले भोजन तलाश रही है, असल में क्रिमीना का मानना है कि कीड़ों में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है इसलिए वह कीड़े मकोड़ों का भोजन कर रही है। क्रिमीना कहती है कि मैं प्रोटीन के ऐसे स्त्रोत को ढूंढ रही थी, जिसमें एंटीबायोटिक, हारमोन, पेस्टीसाइड जैसा कुछ न हो और उसमें जरूरी अमीनो एसिड भी मिल जाए। वैसे क्रिमीना को टिड्डे बेहद पसंद हैं, उसका कहना है कि जब उनके पैर और पंख काट दिए जाते हैं तो उनका टेस्ट मजेदार हो जाता है। क्रिमीना को कई तरह के कीड़े खाना पसंद हैं। इस लड़की को भैंस के कीड़े, खराब खाने के कीड़े और रेशम के कीड़े भी पसंद हैं। इस प्रकार से यह लड़की पिछले दो वर्षों से अधिक प्रोटीन का भोजन करने के लिए कीड़े मकोड़ों वाला भोजन ही ग्रहण कर रही है।