महाकाल मन्दिर में दानदाता राठौर परिवार ने 5 लाख रूपये नगद दान में दिये
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में उज्जैन जिले के बड़नगर निवासी राठौर परिवार ने पांच लाख रूपये की नगद राशि प्रशासक श्री एसएस रावत को दी। श्री रवीन्द्र शर्मा की प्रेरणा से दानदाता श्रीमती पद्मदेवी राठौर, श्री बालवीर राठौर, श्री भूपेन्द्र राठौर एवं पुष्पा राठौर ने नगद राशि मन्दिर में भेंट की। दानदाता का प्रशासक श्री एसएस रावत ने दुपट्टा एवं भगवान महाकाल का प्रसाद भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।