शिप्रा-गंगा दशहरा महोत्सव पर कानून एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात
उज्जैन । शिप्रा-गंगा दशहरा महोत्सव ‘शिप्रा तीर्थ परिक्रमा’ कार्यक्रमों के अवसर पर 3 तथा 4 जून को कानून एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये जिला दण्डाधिकारी श्री संकेत भोंडवे ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती की है।
जारी आदेश के अनुसार शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के लिये विभिन्न स्थानों पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एमएस बारस्कर, नायब तहसीलदार श्री मूलचन्द जूनवाल, सहायक अधीक्षक श्री तेजराम राठौर, नायब तहसीलदार घट्टिया श्री एएम श्रीवास्तव, तहसीलदार घट्टिया श्री राजाराम करजरे, नायब तहसीलदार सुश्री सुनीता साहनी, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री ओमप्रकाश बेड़ा की तैनाती की गई है।
गंगा दशहरा पर्व पर रामघाट की व्यवस्था के लिये एसडीएम उज्जैन श्री क्षितिज शर्मा, नायब तहसीलदार घट्टिया श्री एएम श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल शर्मा, नायब तहसीलदार श्री शेखर चौधरी की तैनाती की गई है। जूना अखाड़ा स्थित आयोजन स्थल की व्यवस्था के लिये अधीक्षक भू-अभिलेख श्री बाबूलाल खराड़ी, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री पूनमसिंह शेखावत की तैनाती की गई है।
मुख्यमंत्री एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर व्यवस्थाओं के लिये हैलीपेड पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शेली कनास, तहसीलदार श्री संजय शर्मा, सर्किट हाउस पर एसडीएम घट्टिया श्री एसआर सोलंकी, नायब तहसीलदार श्री आलोक चौरे तथा अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती मीना पाल, महाकालेश्वर मन्दिर पर संयुकत कलेक्टर श्री एसएस रावत, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सतीश व्यास, कार्यक्रम स्थल पर डिप्टी कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा तथा नायब तहसीलदार श्री मूलचन्द जूनवाल की तैनाती की गई है।