श्री महाकाल मंदिर के 336 कर्मचारियों का 4-4 लाख रूपये के बीमे का नवीनीकरण
उज्जैन । प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पूरे देश में लागू है। दोनो योजनाओ का लाभ देते हुए श्री महकालेश्वर मंदिर के 336 सेवकों का 4-4 लाख रुपये का बीमा करवाया गया था, जिसका अब नवीनीकरण करवाया गया है। बीमे की अवधि 1 जून से प्रारम्भ होकर 31 मई रहती है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रति व्यक्ति का 330 रुपये का बीमा किया जाता है। इस योजना में महाकाल मंदिर के 245 सेवको का बीमा किया गया है। इस योजना में 50 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति का बीमा होता है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में प्रति व्यक्ति का 12 रुपये का बीमा किया जाता है। इस योजना में महाकाल मंदिर के 336 सेवकों का जिनकी आयु 70 वर्ष है, बीमा किया गया है। दोनों बीमे प्रति व्यक्ति 2-2 लाख रुपये के हैं। मंदिर में कुल 336 सेवक हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री संकेत भोण्डवे के निर्देशानुसार मंदिर के समस्त 336 सेवकों का बीमा मंदिर समिति की और से नि:शुल्क करवाया गया है। मंदिर प्रशासक श्री एस.एस रावत ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों येाजनाओं मे सेवकों के बीमे का वर्ष 2017-18 के लिये नवीनीकरण की कार्यवाही कर दी गई है। दोनों योजना में आयु सीमा के आधार पर नवीनीकरण कर समिति की ओर से 84 हजार 870 रुपये व्यय किया गया है।