अ.जा. बस्ती विकास की कार्य योजना बनाने के निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि वे वर्ष 2017-18 में अनुसूचित जाति बस्ती विकास योजना अन्तर्गत कार्य योजना तैयार करें। कार्य योजना 2011 जनगणना के आधार पर चयनित ग्रामों में अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या के प्रतिशत के मान से तैयार की जाना है। यह निर्देश भी दिये गये हैं कि वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 में जिन ग्रामों में पूर्व से ही कोई योजना क्रियान्वित की जा रही है, उन ग्रामों के विकास के प्रस्ताव तैयार नहीं किये जायें।