top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि विज्ञान केन्द्र में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया

कृषि विज्ञान केन्द्र में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया


 

      उज्जैन । स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन में 16 मई से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम की शुरूआत स्वच्छता की शपथ से की गई एवं संस्था के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया।

      कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री आरपी शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पखवाड़े के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र के बाहरी एवं आन्तरिक परिसर की साफ-सफाई की गई। फार्म के प्रांगण में थ्रेशिंग फ्लोर की साफ-सफाई, डेयरी युनिट की साफ-सफाई एवं वाटर पार्क यूनिट की साफ-सफाई की गई।

      स्वच्छता पखवाड़े के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से चयनित न्यूट्री फार्म, कल्याणपुरा, रानाखेड़ी, पटलावदिया, कालापीपल आदि गांवों में भी स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। ग्राम रत्नाखेड़ी के निवासियों को शौचालय बनाने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पटलावदिया में स्वच्छता अभियान के तहत जन-जागृति रैली निकाली गई। स्वच्छता पखवाड़े में विश्वविद्यालय के प्रमण्डल सदस्य श्रीराम पाटीदार, भोपाल दूरदर्शन के श्री गोपाल मण्डलोई, श्री वेंकटरमन, श्री आरबी चतुर्वेदी ने सहभागिता की। पखवाड़े में कृषि विज्ञान केन्द्र में अन्य अधिकारी-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।      

Leave a reply