उज्जैन तहसील में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
उज्जैन । उज्जैन तहसील में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के प्राकृतिक प्रकोप से सम्बन्धित सूचनाओं को संकलित करने तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सूचना देने के लिये तहसील कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। तहसीलदार श्री संजय शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नायब तहसीलदार श्री शेखर चौधरी को बनाया गया है। उनका मोबाइल नम्बर 9009066206 है। नियंत्रण कक्ष में 15 अक्टूबर 2017 तक के लिये पटवारी श्री प्रहलाद जोशी, शैलेन्द्रसिंह पंवार, बापूलाल राठौर, सरदार परमार एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री बद्री, हरिप्रसाद, धर्मेन्द्र परमार व राजकुमार की ड्यूटी लगाई गई है।
बाढ़ से राहत के लिये कैम्प स्थापित किये गये
तहसीलदार उज्जैन द्वारा उज्जैन तहसील में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के प्राकृतिक प्रकोप से उज्जैन नगर की निचली बस्तियों में पानी भर जाने के कारण वहां के निवासियों को राहत प्रदान करने हेतु सात शिविरों की स्थापना की गई है। प्रत्येक शिविर का प्रभारी राजस्व निरीक्षक को बनाया गया है। ये शिविर इस प्रकार हैं- प्राथमिक विद्यालय पंवासा कैम्प प्रभारी श्री ललित श्रीवास्तव, जीवाजीगंज हासे विद्यालय में कैम्प प्रभारी श्री केपी मेहरा, नूतन हासे स्कूल जयसिंहपुरा कैम्प प्रभारी सुश्री योगितारानी मार्को, उत्कृष्ट माधव नगर हासे स्कूल उज्जैन कैम्प सुश्री रोशनी जाधव, प्रावि गणगौर दरवाजा कैम्प प्रभारी श्री शेखर चौधरी, मॉडल हासे स्कूल नानाखेड़ा अपर तहसीलदार श्रीमती मीना पाल तथा प्रावि इंदिरा नगर आगर रोड कैम्प प्रभारी नायब तहसीलदार श्री आलोक चौरे नियुक्त किये गये हैं।