सेंसेक्स 140 अंक ऊपर, निफ्टी 9660 के पार
अच्छे रोजगार आंकड़ों ने अमेरिकी बाजार में जोश भर दिया है। कल के कारोबार में नैस्डैक और एसएंडपी 500 रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए वहीं यूरोपीय बाजार भी चढ़े हैं। आज एशियाई बाजारों में भी मजबूत शुरुआत देखने को मिली है। इस बीच यूएस में भंडार घटने से कच्चे तेल में बढ़त आई है जबकि डॉलर में बढ़त से सोने में दबाव देखने को मिला है और ये 1264 डॉलर प्रति औंस के करीब नजर आ रहा है।
इन अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों में भी शानदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और निफ्टी 9660 के पार जबकि सेंसेक्स 31275 के आसपास कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में बाजार को फार्मा, मेटल, आईटी और ऑटो शेयरों से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा मिड और स्मॉलकैप शेयर भी आज बाजार का अच्छा साथ दे रहे हैं। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 23400 के करीब कारोबार कर रहा है। निफ्टी सके पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.52 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.41 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1.02 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.53 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.83 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.40 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.34 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 142 अंक यानि 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 31280 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46 अंक यानि 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 9660 के ऊपर कारोबार कर रहा है।