बाल संप्रेषण गृह में झूला भेंट
उज्जैन। नागझिरी लालपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह में विजया फाउंडेशन द्वारा झूला भेंट किया गया।
संस्था अध्यक्ष प्रदीप हरेल एवं संदीप मराठा द्वारा उक्त संस्थान के अधिकारियों से बच्चों की विभिन्न समस्याओं व आवश्यकताओं की भी जानकारी प्राप्त की। साथ ही बच्चों के कल्याण के लिये भविष्य में भी सेवा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व पार्षद रामेश्वर दुबे, अश्विन पटेल, संदीपसिंह दीखित, मनीष राजपूत, लोकेश टोपे आदि उपस्थित थे। अभिनीत साहू के अनुसार पूर्व में संस्था द्वारा बच्चों को चरण पादुकाएं वितरित की गई थी।