top header advertisement
Home - उज्जैन << तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई पर सप्ताह भर चले जनजागृति अभियान का हुआ समापन

तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई पर सप्ताह भर चले जनजागृति अभियान का हुआ समापन


व्यसन से बचाए, सृजन में लगाए

उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री शाखा द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई पर चलाये 7 दिवसीय जनजागृति अभियान का समापन बुधवार को टावर चैराहे पर वृहद शिविर के साथ हुआ। 7 दिनों तक तम्बाकू के दुष्प्रभाव की जानकारी तथा कैसे छूटे नशा के लिए जनजागृति अभियान के तहत फिल्म प्रदर्शन, रैली, प्रश्नोत्तरी, और संकल्प पत्र भराए गए।

प्रचार-प्रसार सेवक देवेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार टावर चैराहे पर आयोजित जनजागृति शिविर में गायत्री परिवार के युवा संगठन दिया ग्रुप के साथ द इनिसियेटिव सोसायटी, सीएमएचओ कार्यालय के स्वयं सेवकों ने भी नागरिकों को तम्बाकू के दुष्परिणाम की जानकारी दी। शिविर स्थल पर एक गधे का फोटो भी लगाया गया था, जिसमें गधा यह कह रहा था कि मैं तम्बाकू नहीं खाता फिर आप क्यों? यहाँ पर सैकड़ों लोगों ने तम्बाकू का विरोध करने के लिए हस्ताक्षर किए। यहाँ प्रदर्शित फिल्म देखकर लोग स्वप्रेरणा से व्यसन छोड़ने का संकल्प करने लगे। उपक्षोन समन्वयक महाकालेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि अगला चरण 21 जून 2017 से आरंभ किया जाएगा, जिसमें योग द्वारा व्यसन उन्मूसन के उपाय बताए जाएगें। 

सप्ताह भर यहां चला जनजागृति अभियान

गायत्री परिवार द्वारा धुम्रपान निषेध सप्ताह गायत्री शक्तिपीठ से 25 मई से प्रारंभ किया। 26 को मालनवासा, 27 को एकता नगर, 28 को बागपुरा, 29 को सार्थक नगर, 30 को बालाजी परिसर नीलगंगा में अभियान चलाया गया। समापन 31 मई को टाॅवर चैराहे पर शिविर आयोजन के साथ हुआ। 

Leave a reply