बच्चों ने सुनाई मां पर कविता
चार दिवसीय महेश नवमी महोत्सव प्रारंभ-4 जून तक चलेगा धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन एवं प्रतियोगिताओं का दौर
उज्जैन। माहेश्वरी मेवाड़ा थोक पंचायत के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का शुभारंभ गुरूवार से हुआ। 4 जून तक प्रतिदिन समाज के महिला, पुरूष तथा बच्चों द्वारा धार्मिक तथा सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा। महोत्सव के अंतर्गत 3 जून को महेश नवमी चल समारोह निकलेगा।
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार गुरूवार प्रातः 11 बजे श्री महेश नवमी महोत्सव का शुभारंभ माहेश्वरी मेवाड़ा थोक पंचायत भवन गोलामंडी में अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, सचिव अरूण भूतड़ा, मुख्य संयोजक संजय सोड़ानी की उपस्थिति में बैंक आॅफ इंडिया आंचलिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक कमलेश माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक ज्योति राठी, लीला लोया, गीता तोतला, हेमलता गांधी के संयोजन में सभी वर्ग के लिए नम्बरवाली चेयर रेस का आयोजन हुआ। दोपहर 1.30 से 2.30 तक रजनी लखोटिया, ममता बाहेती, सीमा कांसट, तेजूदेवी तोषनीवाल के संयोजन में बिना आंच के व्यंजन पकाने की प्रतियोगिता हुई। दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक वंदना जैथलिया, मनोरमा मंडोवरा, संतोष सोड़ानी के संयोजन में मां विषय पर 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए कविता सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
दोपहर 3.30 से 4 बजे तक कृष्णा देवपुरा, कला पलोड़, रमा लड्ढा, मनीषा राठी के संयोजन में 15 वर्ष से उपर के सभी वर्गों के लिए क्वीज टाईम प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दोपहर 4 बजे से निमिता मालू, राहुल हनी हेड़ा, हरिओम अनिता जैथलिया, राजेश उर्वशी सोमानी के संयोजन में श्री चारभुजा चालीसा, श्री हनुमान चालीसा, श्री शिव चालीसा, श्री दुर्गा सालीसा, श्री गिरिराज चालीसा, श्री शिव रूद्राक्षकम में से कोई दो चालीसा सुनाने की प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की भोजन व्यवस्था तथा पुरस्कार वितरण उमेश मालू की ओर से की गई। इस अवसर पर प्रकाश आशा तोतला, सुभद्र भूतड़ा, सुधा बाहेती, आरती जयप्रकाश राठी, सरिता पुष्कर बाहेती, रामरतन लड्ढा, पुष्पा मंत्री, संगीता भूतड़ा, गीता तोतला आदि उपस्थित थे।